हरदोई जिले के संडीला कस्बे में उन्नाव रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में हरिजन सराय के रहने वाले शनि (राजेंद्र के पुत्र) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस टीम ने तीनों घायलों को संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां शनि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसी मोहल्ले के सुभाष (सर्वेश के पुत्र) और अजय (लेमुकेश के पुत्र) को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की स्थिति नाजुक है। वाहन चालक की तलाश में लगी पुलिस
हरदोई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार हादसा देर रात हुआ, जब तीनों युवक किसी काम से लौट रहे थे। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। इससे वाहन और चालक की पहचान में मदद मिल सकती है।