हरदोई में एसपी का निरीक्षण:पुलिस लाइन में परेड का जायजा, फिटनेस और अनुशासन पर दिया जोर

Jun 13, 2025 - 09:00
 0
हरदोई में एसपी का निरीक्षण:पुलिस लाइन में परेड का जायजा, फिटनेस और अनुशासन पर दिया जोर
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 13 जून 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस बल की ड्रेस, अनुशासन और परेड अभ्यास की जांच की। एसपी जादौन ने पुलिस कर्मियों को शारीरिक फिटनेस और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज में कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सशक्त पुलिस बल जरूरी है। निरीक्षण के दौरान डायल 112 की गाड़ियों और आरटीसी बैरक का भी जायजा लिया गया। एसपी ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर शिल्पा कुमारी और प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति संवेदनशील और सहयोगात्मक होना चाहिए। इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0