हरदोई जिले के बिलग्राम चुंगी पर सोमवार शाम एक ऑटो चालक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से 26 वर्षीय अंशुल यादव का सिर काट दिया और मौके से फरार हो गए। मृतक की मां शारदा देवी के अनुसार, अंशुल रोजाना की तरह ऑटो चलाकर लौट रहा था। इसी दौरान उस पर हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने हरदोई-कानपुर राजमार्ग जाम कर दिया। यातायात बाधित होने के कारण पुलिस बल को तैनात किया गया। पुलिस अधिकारी लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।