हरदोई में ओल्ड पेंशन बहाली आंदोलन तेज:एफआईआर के विरोध में शिक्षकों ने जलाए पोस्टर

Dec 2, 2025 - 16:00
 0
हरदोई में ओल्ड पेंशन बहाली आंदोलन तेज:एफआईआर के विरोध में शिक्षकों ने जलाए पोस्टर
हरदोई में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों ने मंगलवार को दिल्ली प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों पर दर्ज की गई एफआईआर का विरोध किया। अटेवा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद भर के विभिन्न विद्यालयों और कार्यालयों में शिक्षकों ने एफआईआर की प्रतियों को जलाया। जिला अध्यक्ष जैनुल खां ने आर.आर. इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ एफआईआर के पोस्टर जलाते हुए बताया कि 25 नवंबर को जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए शांतिपूर्ण रैली आयोजित की गई थी। इसके बावजूद आयोजकों पर एफआईआर दर्ज की गई, जिसे उन्होंने गलत बताया। सनातन धर्म इंटर कॉलेज में प्रिंट मीडिया प्रभारी घनश्याम दास ने कहा कि शांतिपूर्वक अपनी मांग रखना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने मांग की कि निर्दोष साथियों पर दर्ज एफआईआर को तत्काल वापस लिया जाए। एएसवीवी इंटर कॉलेज में मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार वर्मा ने एफआईआर की प्रतियां जलाते हुए कहा कि आंदोलन के अधिकार का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा, “कर्मचारियों की आवाज दबाने की जगह सुनी जाए, जब तक न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा।” संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ एवं एकजुट के अध्यक्ष सुधीर गंगवार ने इस अवसर पर कहा, “हर ज़ुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है।” जिले के कई अन्य संस्थानों में भी शिक्षकों ने इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग को दोहराया। शिक्षक संगठनों ने स्पष्ट किया कि वे अपने अधिकारों की बहाली तक संघर्ष जारी रखेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0