हरदोई में जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा चुनाव आयोग द्वारा संचालित स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) प्रक्रिया की प्रगति और बूथों पर कांग्रेस टीम की सक्रियता की समीक्षा करना था। बैठक में SIR प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में संशोधन, नाम कटने, सुधार या अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। कमेटी ने इन समस्याओं के निवारण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 05852-299188 जारी किया है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर भी सक्रिय किए गए हैं, ताकि त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके। कमेटी ने घोषणा की कि आगामी 7 दिसंबर को हरदोई, सवायजपुर और सांडी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तरीय समीक्षा बैठकें और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंटों को SIR प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी, फॉर्म भरने, मतदाता सहायता और बूथ प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह, अजीत सिंह चंदेल, जिला महासचिव राजेंद्र वर्मा, रूपलाल कोरी, प्रेम प्रकाश वर्मा, श्याम प्रकाश त्रिपाठी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हसन अहमद, सेवादल जिला अध्यक्ष शिवम अग्निहोत्री और कार्यालय प्रभारी मेहताब अहमद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश (ज्ञानू पाल) ने बताया कि कांग्रेस जनता की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी SIR प्रक्रिया को पारदर्शी और जनहितकारी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।