हरदोई में कुएं में गिरकर युवक की मौत:बीमार पिता ने भी तोड़ा दम, एक साथ हुआ दोनों का अंतिम संस्कार

Jun 22, 2025 - 12:00
 0
हरदोई में कुएं में गिरकर युवक की मौत:बीमार पिता ने भी तोड़ा दम, एक साथ हुआ दोनों का अंतिम संस्कार
हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के टंडौना गांव में रविवार को एक परिवार पर दोहरा दुख आ गया। सुबह करीब 6 बजे 25 वर्षीय शोभित सिंह खेत में स्थित कुएं के पास थे। वे असंतुलित होकर कुएं में गिर गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाल विद्यासागर पाल फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान बेटे की मौत की खबर सुनकर शोभित के पिता यदूवीर सिंह की भी मृत्यु हो गई। यदूवीर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। देखें 3 तस्वीरें... परिजनों और गांव वालों के अनुरोध पर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया। पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। गांव के बाहर स्थित खेत में पिता-पुत्र का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0