हरदोई में गर्दन पर गोली लगने के बाद भी:बाइक चलाकर मदद मांगने पहुंचा शानू, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Jul 29, 2025 - 09:00
0
हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मल्लावां नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली शानू की गर्दन में लगी। इसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी। गर्दन से खून बहने के बावजूद वह बाइक चलाता रहा। वह पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचा और वहां अपने साथियों को घटना की जानकारी दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल होने के बाद भी शानू ने खुद को संभाला। उसने बाइक चलाई और पेट्रोल पंप पहुंचकर मदद मांगी। उसकी हिम्मत देखकर हर कोई हैरान है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना कटरा-बिल्हौर हाईवे पर आसमानी पैलेस के पास हुई। रात करीब 10 बजे बदमाशों ने शानू का पीछा करके उस पर गोली चलाई। काजीपुर निवासी शानू सामाजिक कार्यकर्ता विशाल जायसवाल का पर्सनल असिस्टेंट है। घटना के समय वह अपने घर लौट रहा था।
घायल शानू को पहले सीएचसी मल्लावां ले जाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि शानू की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने कई टीमों का गठन कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि शानू को पहले से धमकियां मिल रही थीं। शानू की बहादुरी अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है।
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.