हरदोई में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में उसकी भाभी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना मंगलवार को टड़ियावां थाना क्षेत्र के इटौली से गोपामाउ मार्ग पर गांव हर्रई के पास हुई। जानकारी के अनुसार, पिहानी थाना क्षेत्र के गांव शिवापुरवा मजरा नरधिरा निवासी 22 वर्षीय आशीष गौतम पुत्र कैलाश अपनी भाभी शारदा (45 वर्ष, पत्नी राजेश) और भतीजी मुस्कान (12 वर्ष, पुत्री राजेश) के साथ मोटरसाइकिल से अपनी बहन के घर गांव कोट, थाना टड़ियावां जा रहे थे। गोपामाउ से इटौली मार्ग पर गांव हर्रई के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस टक्कर से मोटरसाइकिल चालक आशीष गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। आशीष के साथ बाइक पर सवार शारदा और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी टड़ियावां ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने शारदा और मुस्कान की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां मातम छा गया। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।