हरदोई में तीन बच्चों की डूबकर मौत:बाग में खेलने गए थे सभी, पानी से भरे गड्ढे में डूबे

Jun 22, 2025 - 09:00
 0
हरदोई में तीन बच्चों की डूबकर मौत:बाग में खेलने गए थे सभी, पानी से भरे गड्ढे में डूबे
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डांडा गांव में उस वक्त मातम छा गया, जब खेलते-खेलते तीन मासूमों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा गांव के बाहर स्थित ब्लॉक प्रमुख उदयराज सिंह के बाग में हुआ, जहां बरसात का पानी एक गड्ढे में जमा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों बच्चे बाग में खेल रहे थे, तभी एक किशोर ठोकर लगने से पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। उसे बचाने के लिए बाकी दो भी कूद गए। गहराई और फिसलन इतनी थी कि कोई भी बाहर नहीं निकल सका। तीनों बच्चों की चीखें सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। मृतकों में एक रिश्तेदार के यहां आया था हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान 11 वर्षीय दुर्गेश, 10 वर्षीय कार्तिक और 12 वर्षीय पवनीश के रूप में हुई है। दुर्गेश लालपुर भैंसरी गांव का रहने वाला था, जबकि कार्तिक पिहानी के चंदेली गांव से अपने मामा के घर आया था। पवनीश गौरा डांडा का ही रहने वाला था। रस्सियों से निकाले गए शव, जांच शुरू सूचना पर पहुंची पुलिस ने रस्सियों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाले और टड़ियावां सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि जिस गड्ढे में यह हादसा हुआ, उसे लेकर जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0