हरदोई के सांडी विकास खंड स्थित शिखवापुर गांव में गुरुवार सुबह घर में पानी का मोटर चालू करते समय करंट लगने से 23 वर्षीय दिव्यांग युवक रूपेश की मौत हो गई। घटना के समय रुपेश मोटर का स्विच ऑन करने गया था। मोटर में पहले से करंट आ रहा था। स्विच दबाते ही वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रूपेश अविवाहित था। उसके परिवार में मां मायावती, दो भाई और चार बहनें हैं। वह परिवार में दूसरे नंबर का बेटा था। ग्रामीणों के अनुसार, घर की बिजली व्यवस्था कुछ समय से खराब चल रही थी। खराब वायरिंग के कारण मोटर में करंट आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।