हरदोई के सुरसा क्षेत्र में शारदा नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शैयापुरवा निवासी पप्पू शनिवार दोपहर को मझिला पुल पर नहर में नहाते समय डूब गया था। सोमवार को दो दिन की खोजबीन के बाद गोताखोरों और पुलिस टीम ने उसका शव बरामद किया। घटना के दिन पप्पू अपने बहनोई कृष्णकुमार के घर मझिला आया था। दोपहर में रिश्तेदारी से लौटने की बात कहकर वह मझिला पुल पर पहुंचा। उसने अपनी शर्ट रेलिंग में बांधकर नहर में छलांग लगा दी। काफी देर तक बाहर न आने पर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। पप्पू के बड़े भाई विजय कश्यप और अन्य परिवारजन मौके पर पहुंचे। गहरे पानी के कारण तलाश में सफलता नहीं मिली। परिजनों के अनुसार, पप्पू का चार साल पहले पत्नी से तलाक हो गया था। तब से वह मानसिक तनाव में रहने लगा और नशे का आदी हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।