हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन ने सोमवार देर रात जिले में थानेदारों, उपनिरीक्षकों और अन्य पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया। सबसे ज्यादा सुर्खियां शाहाबाद कोतवाली को लेकर हैं, जहां बीते दो दिनों में लगातार दो प्रभारी निरीक्षक निलंबित हो चुके हैं। अब लोनार थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी को शाहाबाद का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी क्रम में निर्भय कुमार सिंह को भी एक बार फिर थानेदारी का चार्ज दिया गया है। वे पहले न्यायालय सुरक्षा प्रभारी थे, अब उन्हें कार्यवाहक थाना प्रभारी हरपालपुर बनाया गया है। इससे पहले भी उनके कार्यकाल में वे विवादों में घिरे रहे थे। निशा शुक्ला को पुलिस लाइन से महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है ट्रांसफर सूची के अनुसार, अजय कुमार गौतम को लोनार का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि निशा शुक्ला को पुलिस लाइन से महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। सतीश चंद्र को पुलिस लाइन से साइबर थाना प्रभारी, संजय सिंह यादव को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा प्रभारी और राजदेव मिश्रा को मॉनिटरिंग/पैरवी/विटनेस सेल का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह उपनिरीक्षक स्तर पर भी कई बदलाव हुए हैं। सुनील कुमार मिश्रा को अतरौली से सुरसा का प्रभारी बनाया गया। हेमलता को महिला थाना से बिलग्राम, विनोद गोस्वामी को पुलिस लाइन से जेल चौकी प्रभारी, मोहित कुमार को बेहटा गोकुल, कल्लू राम गुप्ता को बघौली, हरिपाल सिंह को मझिला, मो. आलम को बेनीगंज, सोमल राय को शाहाबाद, योगेंद्र प्रताप सिंह को बेनीगंज, सुनील प्रताप सिंह को शाहाबाद, महाबल सिंह को शाहाबाद और भोला नाथ को कासिमपुर का चार्ज दिया गया है। इस फेरबदल के बाद खासतौर पर शाहाबाद कोतवाली पर सबकी निगाहें टिकी हैं, जहां लगातार विवाद और सस्पेंशन के बाद अब नए प्रभारी से सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।