हरदोई में पेट दर्द से युवक की मौत:सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

Sep 22, 2025 - 18:00
 0
हरदोई में पेट दर्द से युवक की मौत:सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के बसाहर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। रविवार देर रात हरि प्रकाश (25) को पेट में तेज दर्द उठा। उन्हें तत्काल नजदीकी सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई कालीचरण ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कालीचरण ने बताया कि हरि प्रकाश की शादी 4 साल पहले हुई थी। उनका 2 साल का एक बच्चा है। इस घटना से परिवार टूट गया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0