हरदोई में बस की टक्कर से कार पलटी:हरदोई में तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Oct 28, 2025 - 18:00
 0
हरदोई में बस की टक्कर से कार पलटी:हरदोई में तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए। कुएंया तिराहे के पास एक तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पिहानी के महमूदपुर गांव निवासी कमलेश कुछ दिनों से बीमार थे। सोमवार को उनके दो साथी उन्हें इको कार से हरदोई मेडिकल कॉलेज दिखाने जा रहे थे। रास्ते में कुएंया तिराहे के पास सामने से आ रही बस ने अचानक कट मार दिया, जिससे कार पलटकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल कमलेश को एम्बुलेंस से हरदोई मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जबकि अन्य दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस ने बस और कार को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर बसों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आए दिन हादसों का कारण बन रही है। पुलिस ने बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0