हरदोई में बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर:सास की मौत, दामाद का पैर टूटा; चालक फरार

May 31, 2025 - 21:00
 0
हरदोई में बाइक को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर:सास की मौत, दामाद का पैर टूटा; चालक फरार
हरदोई में कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज चौकी के पास स्थित गौसगंज-मल्लावां मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सँई नदी पुल के निकट बाइक सवार सास-दामाद को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनीता देवी पत्नी रामजीवन, निवासी ग्राम देती दाहिंगवा, थाना सुरसा, अपने दामाद बबलू पुत्र रमेश के साथ मोटरसाइकिल से मल्लावां थाना क्षेत्र के तरहतिया गांव स्थित मायके जा रही थीं। जैसे ही वे सँई नदी पुल के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुनीता देवी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक पैर टूट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जबकि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। उधर, ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर गति नियंत्रण के उपाय किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0