हरदोई में बिजली संकट पर सांसद सख्त:निशाने पर रहे अधिकारी, अघोषित कटौती रोकने के निर्देश

Aug 14, 2025 - 18:00
 0
हरदोई में बिजली संकट पर सांसद सख्त:निशाने पर रहे अधिकारी, अघोषित कटौती रोकने के निर्देश
सांसद जयप्रकाश रावत ने गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को निर्धारित समय पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। सांसद ने पुराने जर्जर तारों को बदलने की बात कही। विद्युत रहित ग्राम पंचायतों में शीघ्र विद्युतीकरण पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता की शिकायतों का विस्तृत ब्योरा अधिकारियों को सौंपा। विद्युत व्यवस्था में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। अहिरोरी और पिहानी के रसूलपुर में नए विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए। इससे स्थानीय उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिल सकेगी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि पूर्व की कई समस्याओं का समाधान हो चुका है। शेष समस्याओं पर तेजी से काम चल रहा है। सांसद ने अधिकारियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। किसानों को सिंचाई के समय पर्याप्त बिजली देने को कहा। बैठक में अधिशासी अभियंता सूर्य कुमार, सभी एसडीओ और जेई उपस्थित थे। सांसद ने बिजली संकट दूर करने का आश्वासन दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0