हरदोई में युवक को गोली मारी, हालत गंभीर:हमलावरों ने सड़क किनारे घायल छोड़ा, गाल और गले पर चोट

Nov 2, 2025 - 21:00
 0
हरदोई में युवक को गोली मारी, हालत गंभीर:हमलावरों ने सड़क किनारे घायल छोड़ा, गाल और गले पर चोट
हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसके बाद वह रद्देपुरवा रोड पर बच्चा जेल के पास घायल अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा गया। घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय श्याम बाबू गुप्ता पुत्र सोनेलाल गुप्ता निवासी बढ़ैयां पुरवा के रूप में हुई है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि श्याम बाबू जब हरदोई की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उस पर हमला किया। युवक के बाएं गाल और गले पर चोटें पाई गई हैं। परिजनों का आरोप है कि युवक को गोली मारी गई है। सीओ मिश्रा ने बताया कि घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उसकी हालत अब सामान्य है। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0