हरदोई में थाना सवायजपुर पुलिस ने सोमवार को लूट की घटना का सफल खुलासा किया। पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए। घटना 7 सितंबर 2025 की है। श्याममोहन सिंह कस्बा पाली से अपने गांव नगला प्रह्लादपुर लौट रहे थे। सराय राघव पुलिया के पास चार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने 8 सितंबर को छह आरोपियों को पकड़ा। इनमें हरदोई के संदीप और शिवेन्द्र, मझिला के अवनीश, शाहजहांपुर के विवेक कुमार तथा बाराबंकी के अमित और रवि शामिल हैं। बरामद की गई चार मोटरसाइकिलों में से एक हरदोई से और तीन सोनीपत से लूटी गई थीं। पुलिस ने आरोपियों से पांच तमंचे 315 बोर और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल किया। इस कार्रवाई में थाना सवायजपुर के थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार, शिवशंकर मिश्रा और रामशरण सिंह की टीम शामिल थी। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।