हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र के गैसिंगपुर गांव में बुधवार सुबह एक जंगली सियार के हमले से एक किसान और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब किसान अपने खेत में फसल की सिंचाई कर रहे थे। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। गैसिंगपुर निवासी किसान लालता प्रसाद ने बताया कि वह सुबह अपने खेत में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी किसान रामरतन का पुत्र प्रवीण उनके लिए खाना लेकर खेत की ओर आ रहा था। तभी जंगल से अचानक निकले एक सियार ने किशोर प्रवीण पर हमला कर दिया। प्रवीण को बचाने के लिए जब किसान लालता प्रसाद आगे बढ़े, तो सियार ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे भी घायल हो गए। किसानों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख सियार जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि किशोर प्रवीण को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि किसान लालता प्रसाद की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने तथा जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।