हरदोई से खाटू श्याम के लिए एसी बस सेवा शुरू:2x2 बस में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा

Dec 4, 2025 - 19:00
 0
हरदोई से खाटू श्याम के लिए एसी बस सेवा शुरू:2x2 बस में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा
परिवहन विभाग ने हरदोई से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम के लिए एसी टू बाई टू बस सेवा शुरू की है। इस बस सेवा का शुभारंभ एआरएम फाइनेंस परवेज जमाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह सेवा खाटू श्याम के भक्तों और अन्य यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगी। यह बस प्रतिदिन हरदोई रोडवेज बस स्टेशन से दोपहर 1 बजे रवाना होगी और रात 3 बजे तक खाटू श्याम धाम पहुंचेगी। जयपुर तक का किराया 1162 रुपए और खाटू श्याम तक का किराया 1337 रुपए निर्धारित किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया कि यात्री परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन सीट बुकिंग कर सकेंगे। इससे यात्रियों को अग्रिम टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी। वापसी में, बस प्रतिदिन शाम 5 बजे खाटू श्याम धाम से हरदोई के लिए प्रस्थान करेगी। इस सेवा से धार्मिक यात्रियों के साथ-साथ पर्यटक और व्यावसायिक यात्रियों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0