अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव पौरारा की मढैय्या निवासी शकुंतला देवी रविवार सुबह पशुशाला में पशुओं को चारा डालने गई थीं। पशुशाला के पास करीब 18-20 आवारा पशु आपस में लड़ रहे थे। शकुंतला देवी जैसे ही पशुशाला पहुंचीं, एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड का सींग उनके पेट में घुस गया, जिससे आंतें बाहर आ गईं। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचना मिलते ही वे भी वहां आ गए। घायल शकुंतला देवी को तुरंत रहरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आवारा पशुओं की समस्या बहुत बड़ी है। ये पशु खुले में घूमते हैं और अक्सर लोगों पर हमला करते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है।