मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताज़ोपुर में एक संविदा लाइनमैन की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर आदिशक्ति पीजी कॉलेज के पास हुई, जब लाइनमैन जंपर का तार जोड़ रहा था। मृतक की पहचान विजय राजभर (40) पुत्र हरिनाथ राजभर के रूप में हुई है। जो ताजेपुर, सरायलखंसी थाना क्षेत्र का निवासी था और ताजपुर फीडर में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार दोपहर लगभग 1:00 बजे, विजय शट डाउन लेकर हाई टेंशन पोल पर जंपर बांधने के लिए चढ़ा था। जंपर जोड़ते समय अचानक विद्युत प्रवाह हो गया, जिससे विजय हाईटेंशन की चपेट में आकर नीचे गिर गया। आसपास मौजूद कर्मियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना सरायलखंसी थाना को दी गई, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे। मौके पर मौजूद जेई शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि विजय उनके फीडर पर संविदा पद पर कार्यरत था और जंपर जोड़ने गया था। उन्होंने पुष्टि की कि हाई टेंशन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। जेई ने कहा कि लापरवाही किसकी थी, यह जांच का विषय है।