उत्तर प्रदेश के संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में हाईटेंशन लाइन से नल के पाइप में करंट आने से एक फल विक्रेता की मौत हो गई। युवक को जब करंट लगा, तब वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक का नाम चरन सिंह कुशवाहा (25 वर्षीय) है, मृतक ने अपने पीछे पत्नी कुंवरबती एवं तीन बच्चों को छोड़ा है। मृतक अपने परिवार का भरण-पोषण फल बेचकर करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। मृतक विभाग घर में लगे नल का लोहे का पाइप निकाल रहा था, उसी दौरान पाइप घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया, वह गंभीर रूप से झुलस गया। थानाध्यक्ष निशांत कुमार राठी ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक की करंट लगने से मौत हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर भी गए थे, फिलहाल परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।