हाईटेंशन लाइन के तार से युवक की मौत:खेत जाते समय लगा करंट, लोगों ने कई बार की थी लटके तार की शिकायत

Jun 20, 2025 - 15:00
 0
हाईटेंशन लाइन के तार से युवक की मौत:खेत जाते समय लगा करंट, लोगों ने कई बार की थी लटके तार की शिकायत
बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। सिद्धपुर कैथोली गांव के 28 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र महेंद्रपाल अपने खेत जा रहे थे। रास्ते में लटकी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन उनके सिर से टकरा गई। करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बिसौली विद्युत फीडर पर लटके इस तार को लेकर कई बार शिकायत की गई थी। ग्रामीणों ने कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा शव अगर समय पर तार को ऊपर कर दिया जाता तो शायद यह दुर्घटना न होती। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0