हाईटेंशन लाइन से ट्रक का टायर फटा:आंध्र प्रदेश का चालक हुआ गम्भीर रूप से घायल, आंतें बाहर निकलीं

Sep 6, 2025 - 18:00
 0
हाईटेंशन लाइन से ट्रक का टायर फटा:आंध्र प्रदेश का चालक हुआ गम्भीर रूप से घायल, आंतें बाहर निकलीं
एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में एस्सार पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। तंबाकू गोदाम में लोडिंग के दौरान ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट के कारण ट्रक का टायर फटा और नीचे खड़े सेकेंड ड्राइवर गोहटम नागराजू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया घायल चालक को तुरंत अलीगंज के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। चिकित्सकों ने देखा कि उनका शरीर काला पड़ चुका था। उनके हाथ-पैर बुरी तरह फटे हुए हैं और आंतें बाहर निकल आई हैं। हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के समय आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के कमभम निवासी गोहटम नागराजू, विशाल गुप्ता की तंबाकू गोदाम में माल लोड कर रहे थे। मुख्य चालक चिन्ना ने बताया कि वे आंध्र प्रदेश से तंबाकू लेने आए थे। ट्रक को आगे-पीछे करते समय अचानक वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे टायर फटा और हादसा हो गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0