हाईवे पर कार ने दो बाइक को मारी टक्कर:एक की मौत, 4 युवक और 2 बच्चियां घायल; कार के एयरबैग खुले

Aug 28, 2025 - 18:00
 0
हाईवे पर कार ने दो बाइक को मारी टक्कर:एक की मौत, 4 युवक और 2 बच्चियां घायल; कार के एयरबैग खुले
बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास हाईवे पर गुरुवार को सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से आ रही तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 युवक और 2 बच्चियां घायल हुए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत तेज गति से आ रही थी। बाइक सवारों को बचने का मौका नहीं मिला। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रैफिक सामान्य किया। कार चालक की पहचान और घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहन अक्सर तेज गति से चलते हैं। उन्होंने प्रशासन से हाईवे पर गति नियंत्रण और सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0