हाजिरी को लेकर शिक्षकों में मारपीट का मामला:BSA ने शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

May 28, 2025 - 09:00
 0
हाजिरी को लेकर शिक्षकों में मारपीट का मामला:BSA ने शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
गोंडा के रामपुर टेपरा कंपोजिट विद्यालय में 14 मई को हाजिरी को लेकर हुए विवाद में बीएसए ने कड़ी कार्रवाई की है। सहायक अध्यापक अजय कुमार और प्रभारी प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। घटना उस समय हुई थी जब सहायक अध्यापक अजय कुमार 5 मिनट देर से विद्यालय पहुंचे। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक गजाधर सिंह से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई और मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के अंगूठे को दांत से काट लिया। इस घटना में बीच-बचाव के दौरान कुछ बच्चे भी चोटिल हुए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी परसपुर और करनैलगंज से कराई। जांच में दोनों शिक्षक दोषी पाए गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ जांच बीईओ झंझरी डॉ. समय प्रसाद पाठक को सौंपी गई है। सहायक अध्यापक के मामले की जांच मुख्यालय बीईओ आरके सिंह करेंगे। प्रभारी प्रधानाध्यापक का आरोप है कि अजय कुमार रोज देर से आते थे। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। करनैलगंज कोतवाली पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0