हाथरस के सिकंदरा राऊ में सूखी नहर में पलटी कार:नवाबपुर गांव के पास हादसा, कोई जनहानि नहीं

Nov 29, 2025 - 18:00
 0
हाथरस के सिकंदरा राऊ में सूखी नहर में पलटी कार:नवाबपुर गांव के पास हादसा, कोई जनहानि नहीं
हाथरस के सिकंदरा राऊ तहसील क्षेत्र के नवाबपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर को एक कार सूखी नहर में पलट गई। इस हादसे में कार सवार लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार सिकंदरा राऊ की दिशा से आ रही थी। नवाबपुर गांव के पास पहुंचने पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सूखी नहर में जा गिरी। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। निवासियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि कार में कितने लोग सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार सवारों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। इस घटना के संबंध में, कोतवाली प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0