हाथरस में SP ने किए तबादले:तीन कोतवाली प्रभारियों का ट्रांसफर, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू

Nov 3, 2025 - 00:00
 0
हाथरस में SP ने किए तबादले:तीन कोतवाली प्रभारियों का ट्रांसफर, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू
हाथरस जनपद में शांति व्यवस्था और जनहित को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने दो निरीक्षकों और एक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक के जारी आदेशों के अनुसार, सिकंद्राराऊ के कोतवाली निरीक्षक विजय सिंह को अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है। सहपऊ के कोतवाली निरीक्षक शिवकुमार शर्मा को अब सिकंद्राराऊ का नया कोतवाली निरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी मयंक चौधरी को सहपऊ का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह कदम प्रशासनिक दक्षता और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0