हाथरस में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़:प्रशासन की छापेमारी में 74 गैस सिलेंडर जब्त, दुकानदार फरार

May 14, 2025 - 23:00
 0
हाथरस में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़:प्रशासन की छापेमारी में 74 गैस सिलेंडर जब्त, दुकानदार फरार
हाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मानिकपुर में अवैध गैस रिफिलिंग का मामला सामने आया है। बुधवार की देर शाम एसडीएम सादाबाद संजय कुमार ने छापेमारी की। टीम ने 74 एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त किए। एसडीएम के साथ सादाबाद पूर्ति निरीक्षक रोहित कुमार और डीएसओ ध्रुवराज यादव मौजूद थे। प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही मानिकपुर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। मानिकपुर ओवर ब्रिज के नीचे एक गाड़ी से सिलेंडर उतारे जा रहे थे। टीम को देखते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया। मौके पर वह गाड़ी भी मिली जिससे यह गैस सिलेंडर लाए गए थे। डीएसओ ध्रुवराज यादव ने बताया कि दुकान से गैस रिफिलिंग का सामान बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज जब्त किए गए सिलेंडरों में से सात खाली मिले हैं। प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0