हाथरस में शहर के बीचो-बीच अलीगढ़ रोड स्थित तालाब ओवर ब्रिज के नीचे श्री राम हॉस्पिटल के बाहर से एक बदमाश बाइक चुराकर फरार हो गया। घटना सुबह 8:00 बजे के आसपास की है। चोर ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरी रेकी की। वह मुंह पर अंगोछा बांधकर पहले अस्पताल के अंदर गया। फिर बाहर आकर आसपास का जायजा लिया। इसके बाद उसने अपने पास मौजूद चाबी से बाइक स्टार्ट की और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल जिस समय चोरी हुई, उस वक्त बाइक के मालिक अस्पताल में दवा लेने के लिए आए थे। पूरी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस अभी तक न तो चोर का पता लगा पाई है और न ही चोरी की गई बाइक का।