हाथरस में इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार:दोनों पैर में लगी गोली, 25 हजार का इनाम था

Sep 28, 2025 - 00:00
 0
हाथरस में इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार:दोनों पैर में लगी गोली, 25 हजार का इनाम था
हाथरस में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दीपक उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सादाबाद पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि शादी समारोहों में लूट और छिनैती की घटनाओं में वांछित बदमाश सादाबाद से सलेमपुर की ओर जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश दीपक के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल दीपक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है। गिरफ्तार दीपक उर्फ दीपू पुत्र राकेश आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लौह करेरा का निवासी है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, छिनैती, चोरी, गैंगस्टर और शस्त्र अधिनियम सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। वह आगरा, मथुरा, हाथरस और राजस्थान जैसे कई स्थानों पर चोरी, लूट और छिनैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है। साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सादाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने 26 फरवरी को शादी समारोहों में हुई लूट-छिनैती की घटनाओं का खुलासा करते हुए भोला उर्फ भूपेंद्र, गजेंद्र उर्फ गज्जू, केशव और हरेंद्र चौहान सहित चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था। इसके बाद 25 अप्रैल को प्रवीण त्यागी और शेर खान उर्फ अंशू सहित दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0