हाथरस के हसायन कोतवाली क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। नगला रति मार्ग पर कलूपुरा मोड़ के पास एक बाइक सवार एम्बुलेंस से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार नबाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। नबाब सिंह गांव कलूपुरा के माजरा नगला बंजारा का रहने वाला था। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना उस समय हुई जब एम्बुलेंस 102 नगला रति गांव में एक गर्भवती महिला को लेने जा रही थी। नबाब सिंह सामान लेकर सामने से आ रहा था। वह अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस की गलत दिशा में आ गया और टकरा गया। इस दुर्घटना में नवाब सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राहगीर और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में मचा कोहराम
मृतक के पीछे पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और दो छोटे बेटे हैं। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई ने कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया।