हाथरस में हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में बुधवार सुबह एक 17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के सदस्य उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को आनन-फानन में अपने साथ लेकर चले गए। किशोरी के गले पर चोट के निशान पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आखिर इस किशोरी ने यह कदम क्यों उठाया, यह स्थिति भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, परिवार ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। जिला अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार के लोग बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही किशोरी के शव को अपने साथ ले गए।