हाथरस में गृह क्लेश में युवक ने की आत्महत्या:पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, ससुराल में रहता था

Jun 2, 2025 - 09:00
 0
हाथरस में गृह क्लेश में युवक ने की आत्महत्या:पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, ससुराल में रहता था
हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव कछपुरा में एक युवक ने गृह क्लेश के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान इंद्रपाल (42) पुत्र सूरजपाल के रूप में हुई है। वह चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कुम्हरई का रहने वाला था। इंद्रपाल बेलदारी का काम करता था और लंबे समय से अपनी ससुराल गांव कछपुरा में रह रहा था। पिछले कुछ दिनों से वह शराब के नशे में पत्नी और बच्चों से झगड़ा कर रहा था। इससे पहले भी उसने ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। कल रात को भी झगड़े के बाद वह घर से निकल गया। उसने गांव के बाहर एक खेत में पेड़ पर फांसी का लगाकर उसे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया आज सुबह ग्रामीणों को पेड़ पर शव लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे पांच बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़ गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0