हाथरस के सिकंद्राराऊ में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सर्विस रोड पर ट्रक की टक्कर से एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रतनपुर निवासी सुरेंद्र पाल सिंह (55) पुत्र मुलायम सिंह के रूप में हुई। वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक थे। घटना शाम 5 बजे के आसपास की है। सुरेंद्र पाल एक कार्यक्रम में शामिल होकर साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। सिकंद्राराऊ में उनके गांव के निकट सर्विस रोड पर ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर भागा घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। इससे पहले चालक ट्रक को छोड़कर वहां से भाग गया परिजनों को जैसे ही खबर मिली, वे भी घटनास्थल पर आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।