हाथरस के सिकंदरा राऊ कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड पर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गांव रतिभानपुर के निकट हुई, जहां एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान एटा जिले के दुल्हापुर गांव निवासी 22 वर्षीय आकाश पुत्र हाकिम सिंह के रूप में हुई है। आकाश अपने एक साथी के साथ गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में काम करता था। दोनों युवक गाजियाबाद से एटा अपने घर जा रहे थे। यात्रा के दौरान, आकाश और उसका साथी शौच के लिए बाइक से उतरे थे। आकाश सड़क किनारे अपनी बाइक के पास खड़ा था, तभी पीछे से धान काटने वाली मशीन लगे एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। आकाश के परिवारजनों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद वे भी मौके पर पहुंच गए। दीपावली के दिन हुए इस हादसे से परिवार में मातम छा गया।