हाथरस में दुकान से चोरी का खुलासा:दो आरोपी गिरफ्तार, 7 चोरी के मोबाइल फोन बरामद, CCTV फुटेज से मिली मदद

May 9, 2025 - 14:00
 0
हाथरस में दुकान से चोरी का खुलासा:दो आरोपी गिरफ्तार, 7 चोरी के मोबाइल फोन बरामद, CCTV फुटेज से मिली मदद
हाथरस पुलिस ने मोबाइल दुकान से हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। घटना 10 अप्रैल की है, जब लाखनू तिराहा लाढपुर में स्थित रिंकू मोबाइल सेंटर से चोरों ने रात में दुकान की पटिया हटाकर मोबाइल फोन चुरा लिए थे। दुकान के मालिक रिंकू ने 12 अप्रैल को थाना हाथरस जंक्शन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर पुलिस टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की। 8 अप्रैल को पुलिस ने जलालपुर नहर पुल से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नगला इमलिया के रहने वाले हैं दोनों बदमाश... इस मामले में सीओ सिकंद्राराऊ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में लखन प्रताप सिंह और चेतन सिंह शामिल हैं। दोनों नगला इमलिया, थाना हाथरस जंक्शन के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0