हाथरस में बारिश और तेज हवाओं से बदला मौसम:तापमान में गिरावट, शहर के कई इलाकों की बिजली गुल

Jun 1, 2025 - 00:00
 0
हाथरस में बारिश और तेज हवाओं से बदला मौसम:तापमान में गिरावट, शहर के कई इलाकों की बिजली गुल
हाथरस में आज रात्रि में मौसम ने करवट बदली। तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई। बादलों की गरज के बीच लगभग 15 मिनट तक बारिश होती रही। पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। कल जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था, वह आज गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस हो गया। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस बना रहा। दिन में कई बार बादल छाए रहे और धूप भी निकली। रात्रि 10:30 बजे के करीब एकाएक तेज हवा चली। इसके थोड़ी देर बाद रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया। बारिश और तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर बिजली लाइनों में फॉल्ट हो गया। बिजली गुल होने से लोग परेशान इससे शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश से सड़कें गीली हो गईं और कीचड़ जमा हो गया। बिजली कटौती से शहर में अंधेरा छा गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0