हाथरस में लगातार हो रही बारिश और जगह-जगह जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। उन्होंने 4 सितंबर यानि कल जिले के कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। इस समय बरसात की वजह से विभिन्न स्कूलों के आसपास भी काफी जल भराव है। इसी को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। यह आदेश जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा। इसमें बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। साथ ही कम्पोजिट विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय भी इसके दायरे में आएंगे। वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों में भी यह आदेश लागू होगा। यह निर्णय नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए है। सभी प्रधानाध्यापकों और प्रबंधकों को इस आदेश का पालन करना अनिवार्य है।