हाथरस के मुरसान कोतवाली क्षेत्र में आज शनिवार शाम एक सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए। कोटा गांव के पास एक मैक्स वाहन (छोटा हाथी) अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। जानकारी के अनुसार, मेंडू कस्बे से कुछ लोग दाऊजी के निकट खोंदुआ गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कोटा गांव के पास गाड़ी अचानक एक गड्ढे में गिर गई, जिससे वह असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में राजकुमारी, भगवानदास और कुनाल पुत्र भगवानदास सहित चार घायलों का उपचार किया जा रहा है। कुछ अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। देखें दो घायलों की फोटो...