हाथरस के कोतवाली हसायन क्षेत्र में एक साधुवेशधारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मनोरा गांव में एक बगीचे के पास पेड़ पर 40 वर्षीय पवन गिरी महाराज का शव लटका हुआ मिला। पवन गिरी महाराज रुक्मपाल सिंह के पुत्र थे। वह इस बगीची पर साधु के रूप में रहते थे। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपी पवन गिरी से रंजिश रखते थे। पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल...
परिजनों के अनुसार, बीती रात आरोपियों ने शराब पिलाकर पवन गिरी के साथ मारपीट की। इसके बाद उनकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई थी।