हाथरस में लोडर को ट्रक ने मारी टक्कर:10 साल के बच्चे की मौके पर मौत, चालक गंभीर घायल

Apr 27, 2025 - 23:00
 0
हाथरस में लोडर को ट्रक ने मारी टक्कर:10 साल के बच्चे की मौके पर मौत, चालक गंभीर घायल
हाथरस के सिकंद्राराऊ में अलीगढ़-एटा हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रविवार शाम 7 बजे गांव उमरावपुर के पास रॉन्ग साइड पर जा रहे टाटा लोडर को एटा की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में लोडर में सवार ग्वालियर निवासी 10 वर्षीय पवन पुत्र रामशरण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोडर के चालक भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी 30 वर्षीय जीतू गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के वाहन रुक गए। लोगों ने घायल चालक को लोडर के केबिन से बाहर निकाला। घायल को उपचार के लिए भेजा अस्पताल पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।चालक के बेहोश होने के कारण अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। लोडर में कुल दो लोग सवार थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0