हाथरस के कोतवाली सदर क्षेत्र में गिजरौली टाप निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और अन्य ससुरालीजनों ने उसकी हत्या की है। आवास विकास कॉलोनी निवासी सतीश पचौरी ने पिछले साल 12 नवंबर को अपनी 19 वर्षीय बेटी तान्या की शादी नीरज पुत्र विजय कौशिक के साथ की थी। नीरज एक पीतल की फैक्ट्री में काम करता है और गिजरोली टाप में रहता है। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने तान्या का उत्पीड़न शुरू कर दिया था। इसकी शिकायत तान्या ने अपने मायके पक्ष के लोगों से भी की थी। तान्या के पिता का आरोप है कि कल देर शाम उसकी बेटी के पति नीरज, ससुर विजय और सास भूरी देवी ने उसकी बेटी को जहर दे दिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और कोतवाली सदर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।