हापुड़ के पिलखुवा में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास स्थित ओवरब्रिज पर कैमिकल से भरी पिकअप में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार रामपुर से कैमिकल के ड्रम लेकर एक पिकअप दिल्ली जा रही थी। जैसे ही वह हापुड़ के पिलखुवा में मेडिकल कॉलेज के पास ओवरब्रिज पर पहुंची तो वाहन में अचानक आग लग गई। चालक सज्जन कुमार ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। पिकअप और उसमें रखा सारा माल जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान यातायात को ओवरब्रिज के नीचे से निकाला गया। सीओ अनीता चौहान के अनुसार, पहले इंजन में आग लगी और फिर केमिकल तक पहुंच गई। ड्रम में किस प्रकार का केमिकल था, इसकी जांच की जा रही है।