हापुड़ में मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण शुरू:गरीब परिवारों को स्वच्छ रसोई गैस उपलब्ध कराने की पहल

Dec 14, 2025 - 16:00
 0
हापुड़ में मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण शुरू:गरीब परिवारों को स्वच्छ रसोई गैस उपलब्ध कराने की पहल
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य स्वच्छ रसोई गैस उपलब्ध कराना है। यह योजना मुख्य रूप से बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को लक्षित करती है। इसका लक्ष्य उन्हें पारंपरिक चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने में सक्षम बनाना है। जिले के भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा शिविरों और डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से लाभार्थियों को सिलेंडर सहित कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें तत्काल लाभ दिया जा रहा है। लाभार्थी महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उनके परिवार का स्वास्थ्य बेहतर होगा और समय की बचत होगी। भारत गैस एजेंसियों ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, जहाँ अभी भी कई परिवार लकड़ी या उपले पर निर्भर हैं। इस वितरण अभियान से जिले के सैकड़ों गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। प्रशासन ने अधिक से अधिक पात्र परिवारों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जिससे स्थानीय स्तर पर स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0