हापुड़ में रक्तदान और नेत्र जांच शिविर:75 लोगों ने किया रक्तदान, 245 लोगों की आंखों की जांच

Jun 2, 2025 - 18:00
 0
हापुड़ में रक्तदान और नेत्र जांच शिविर:75 लोगों ने किया रक्तदान, 245 लोगों की आंखों की जांच
हापुड़ के रेलवे रोड स्थित गीतांजलि पब्लिक स्कूल में माहेश्वरी सभा द्वारा रक्तदान और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तदान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक विवेक और समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल ने किया। विवेक ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है। वेदों में भी इसका विशेष महत्व बताया गया है। रक्तदान से किसी एक व्यक्ति को जीवनदान मिलता है। साथ ही उस व्यक्ति से जुड़े कई परिवारों को आशा की किरण मिलती है। स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा नरेंद्र अग्रवाल ने प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति से नियमित रक्तदान की अपील की। शिविर में 75 यूनिट रक्त इकट्‌ठा किया गया। नेत्र परीक्षण में 245 लोगों की आंखों की जांच की गई। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन लोगों की रही मौजूदगी कार्यक्रम में मधुसूदन माहेश्वरी, पवन त्यागी, डॉ शिव कुमार, राजू पारीक, अंकित त्यागी, नितेश माहेश्वरी, अंकुश तापड़िया, पंकज मालपानी, सुधांशु माहेश्वरी और देवेंद्र माहेश्वरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0