हायर एजुकेशन के लिए कमीशन बनाने को मंजूरी:UGC, AICTE, NCTE मर्ज होंगे; KVS में 2499 भर्तियों समेत 4 नौकरियां

Dec 13, 2025 - 21:00
 0
हायर एजुकेशन के लिए कमीशन बनाने को मंजूरी:UGC, AICTE, NCTE मर्ज होंगे; KVS में 2499 भर्तियों समेत 4 नौकरियां
आज टॉप स्टोरी में पंचायत समिति चुनाव में मृत और रिटायर्ड टीचर्स की ड्यूटी लगाने समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में केंद्रीय विद्यालयों में 2499 पदों पर भर्ती समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. 'विकसित भारत शिक्षा अधीक्षण विधेयक' को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी 12 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'विकसित भारत शिक्षा अधीक्षण विधेयक' को मंजूरी दी। इसके तहत अब हायर एजुकेशन के लिए देश में एक बोर्ड होगा और UGC, AICTE और NCTE जैसे पुराने नियामकों को एक कर दिया जाएगा। हालांकि, मेडिकल और लॉ स्‍टडीज इसके दायरे से बाहर रहेंगी। NEP 2020 में एक कॉमन कमीशन बनाने की बात कही गई थी, जहां हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटस को एक अम्‍ब्रेला के नीचे लाया जा सके​​​​​​। संस्‍थानों की फंडिंग नए बोर्ड के तहत नहीं आएगी नए कानून के तहत हायर एजुकेशन को स्पष्ट कार्य-विभाजन के साथ रीस्‍ट्रक्‍चर किया जाएगा। संस्‍थानों का रेगुलेशन, एक्रेडिटेशन और शैक्षणिक मानक निर्धारण का काम एक बोर्ड के पास होगा। वहीं फंडिंग को इस रेगुलेटर से अलग रखा गया है। फंडिंग अभी भी संबंधित एडमिनिस्‍ट्रेटिव मिनिस्ट्री के तहत रेगुलेट होगी। अब तक ऐसे काम हो रहा है 2. पंचायत समिति चुनाव में मृत और रिटायर्ड टीचर्स की ड्यूटी लगाई पंजाब में 14 दिसंबर को होने वाले पंचायत समिति चुनाव में मृत और रिटायर्ड टीचर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। ये मामला लुधियाना और पटियाला जोन का है। यहां दो रिटायर्ड टीचर और एक मृत टीचर की पहले ड्यूटी लगाई गई, फिर काम पर न आने पर 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया गया। टीचर्स यूनियन ने विभाग की इस भारी चूक को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया। वहीं, लुधियाना जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) का कहना है कि रिटायर्ड टीचरों के बारे में सूचना देना स्कूल हेड और प्रिंसिपलों की जिम्मेदारी थी उनकी नहीं। करेंट अफेयर्स 1. भारतीय सैन्य अकादमी की 157वीं पासिंग आउट परेड हुई 13 दिसंबर को उत्तराखंड के देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड हुई। 2. जनगणना के लिए 11,718 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ 12 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग में जनगणना के लिए 11,718 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। 3. MGNREGA का नाम अब 'पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना' होगा 12 दिसंबर को MGNREGA का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना किया गया। 4. भारत ने पेरू को 2.5 लाख सेलाइन बॉटल्‍स भेजीं 13 दिसंबर को भारत ने पेरू में डिहाइड्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 2.5 लाख सेलाइन बॉटल्‍स भेजी हैं। टॉप जॉब्स 1. UPSC ने कॉमर्स मिनिस्ट्री में भर्ती निकाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइंस एंड ट्रेड मार्क्स (CGPDTM) में ट्रेड मार्क्स और जियोग्राफिकल इंडिकेशंस (GI) एग्जामिनर पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 दिसंबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. KVS में भर्ती केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2499 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा 15 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। यह भर्ती केवल उन्हीं कर्मचारियों के लिए है जो पहले से KVS में टीचिंग या नॉन-टीचिंग पदों पर कार्यरत हैं। आवेदन का वेरिफिकेशन कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा 2 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. IIT भुवनेश्वर में नॉन टीचिंग की वैकेंसी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर (IIT Bhubaneswar) ने नॉन टीचिंग के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत संस्थान में तकनीकी और प्रशासनिक श्रेणी के 101 पदों पर भर्ती की जाएगी। 4. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। उम्मीदवार OICL की ऑफिशियल वेबसाइट पर orientalinsurance.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक --------------------------------

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0