होम अप्लायंस और टेक कंपनी हायर इंडिया ने भारत में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स से लैस स्मार्ट टीवी की नई सरीज लॉन्च की है। इसमें M92 और M96 मॉडल पेश किए गए हैं। इनमें 100 इंच स्क्रीन के साथ AI अल्ट्रा सेंस प्रोसेसर, डॉल्बी विजन IQ, क्यूडी मिनी LED टेक्नोलॉजी और KEF साउंड के साथ 6.2.2 चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है। M92 QD-मिनी LED 4K टीवी की शुरुआती कीमत 1,05,990 रुपए रखी गई है, जबकि M96 100-इंच QD-मिनी LED 4K टीवी की कीमत 3,99,999 रुपए है। दोनों टीवी 30 सितंबर से रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स पर अवेलेबल होंगे। दोनों मॉडल्स पर 3 साल की वारंटी मिलेगी। डिजाइन: स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 98% हायर ने M92 सीरीज को 65 और 75 इंच के साइज में पेश किया है। वहीं, M96 सीरीज 100 इंच की स्क्रीन के साथ आई है। और जल्द ही इसे 85 इंच के ऑप्शन में भी लाया जाएगा। दोनों मॉडल्स का डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम और जीरो-गैप वाला है, जो किसी भी कमरे या हॉल में लगाने पर स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देगा। इसके अलावा, टीवी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 98% है, यानी स्क्रीन लगभग पूरे फ्रंट को कवर करती है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन स्क्रीन टेक्नोलॉजी: दोनों सीरीज में QD-मिनी LED डिस्प्ले है, जो ब्राइटनेस बढ़ाता है, गहरे काले रंग देता है और हाइलाइट्स को चटकदार बनाता है। M92 (75 इंच मॉडल) में 576 जोन्स तक इंडिपेंडेंट डिमिंग है, यानी हर हिस्से की रोशनी को अलग-अलग कंट्रोल कर सकते हैं। कलर और पिक्चर क्वालिटी: 16-बिट लाइट कंट्रोल से रंग बहुत सटीक और नेचुरल दिखते हैं। HDR10+ एडॉप्टिव और डॉल्बी विजन IQ जैसे फीचर्स वीडियो के हिसाब से कलर और कॉन्ट्रास्ट अपने-आप सेट करते हैं। M96 में 2% रिफ्लेक्टेंस और 178° व्यूइंग एंगल है, तो किनारे से भी पिक्चर साफ दिखेगी। गेमिंग और रिफ्रेश रेट: 144Hz रिफ्रेश रेट, VRR और ALLM सपोर्ट से गेमिंग स्मूथ चलती है। गेम पिक्चर मोड, शैडो एनहांसमेंट और क्रॉसहेयर असिस्ट जैसे फीचर्स गेम खेलने का मजा दोगुना करते हैं। HDMI 2.1 पोर्ट भी है। ऑडियो: हायर ने KEF UK के साथ मिलकर साउंड सिस्टम बनाया है। M92 में 2.1-चैनल, M96 में 6.2.2-चैनल सेटअप और सबवूफर है। डॉल्बी एटमॉस से सराउंड साउंड और डायलॉग साफ सुनाई देंगे। AI फीचर्स: हायर M92 और M96 टीवी में AI अल्ट्रा सेंस प्रोसेसर के साथ AI फीचर भी मिलते हैं, जिससे विजुअल्स में कलर, कंट्रास्ट और तेज सीन भी स्मूथ दिखते हैं। इसके अलावा साउंड, गेमिंग और एंटरटेनमेंट को स्मार्ट तरीके से बेहतर बनाता है। इसके अलावा, इसमें AI सीन डिटेक्शन, AI-कलर बूस्ट प्रो, AI-HDR एनहांसर प्रो, AI-मोशन और AI-SR जैसे कई फीचर्स हैं।