हिमाचल के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी:4 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार; 13 जून से बारिश की संभावना

Jun 10, 2025 - 10:00
 0
हिमाचल के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी:4 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार; 13 जून से बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है। अगले तीन दिन तक गर्मी से राहत के आसार नहीं है। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा। हिमाचल प्रदेश के चार शहरों का पारा पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस पार और 13 शहरों में 35 डिग्री से ज्यादा हो गया है। ऊना का तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री के उछाल के साथ 42.4 डिग्री पहुंच गया है। कांगड़ा का तापमान भी नॉर्मल से 1.7 डिग्री ज्यादा के साथ 40.4 डिग्री, बिलासपुर का 2.3 डिग्री के उछाल के बाद 40.1 डिग्री और हमीरपुर के नेरी का तापमान 2.3 डिग्री के साथ 42.6 डिग्री हो गया है। कई शहरों का पारा सामान्य से 6 डिग्री तक ज्यादा हुआ प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा हो गया है। कई शहरों का तापमान नॉर्मल से 6 डिग्री तक अधिक हो गया है। मंडी का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 5.6 डिग्री ज्यादा के साथ 39.4 डिग्री, कल्पा का तापमान 5.5 डिग्री ज्यादा के साथ 27.9 डिग्री, मनाली का तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री ज्यादा के साथ 30.5 डिग्री पहुंच गया है। 13 जून से बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार, 13 जून को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। इसका असर अगले 3 दिन तक रहेगा और पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। जून में सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश मौसम विभाग के अनुसार, जून महीने में अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। एक से 8 जून तक 15.9 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 18.5 मिलीमीटर बादल बरस चुके है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0